“हम होंगे कामयाब” अभियान के तहत बरगवां पुलिस ने ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को किया जागरूक।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। पुलिस मुख्यालय के मंशा अनुसार जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “हम होंगे कामयाब” अब अपने अंतिम चरण में है। अतः इसके तहत सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन पर जिले भर के पुलिस द्वारा स्कूलों समेत अन्य जगहों में पहुंचकर जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को बरगवां पुलिस की ओर कसर स्थित ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल में बालक एवं बालिकाओं विभिन्न जानकारी दे कर जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में बरगवां थाना प्रभारी निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को लिंग आधारित भेदभाव को मिटाने, बाल विवाह रोकने, महिला-पुरूषों में समानता का भाव लाने के लिए जागरूक करते हुए बालक बालिकाओं, महिलाओं के साथ मानसिक, शारीरिक शोषण, हिंसा न हो इसके लिए परिवार, समाज में समानता का माहौल बनाने हेतु महिलाओं के साथ मानसिक, शारीरिक शोषण, हिंसा न हो इसके लिए परिवार, समाज में समानता का माहौल पैदा करना है इस दौरान गुड टच, बेड टच, पोस्को एक्ट, साइबर क्राइम से बचने आदि की विभिन्न जानकारी दी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!