रायपुर पुलिस द्वारा एक अदद पीकप वाहन में क्रुरता पूर्वक लादकर ले जा रहे 06 राशि गोवंश (बैल) किया गया बरामद।

न्यूजलाईन नेटवर्क – जिला संवाददाता

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में दिनांक 18.12.2024 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर नकटुआ बंधा चौराहा के पास से एक अदद पीकप वाहन संख्या यू0पी0-64-सी0टी0-2194 पर क्रुरता पूर्वक लादकर तस्करी हेतु ले जा रहे 06 राशि गोवंश (बैल) बरामद किया गया ।

उक्त के सम्बन्ध में थाना रायुपर पर मु0अ0सं0- 14/24 धारा-3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गयी ।

बरामदगी का विवरण-

1- 06 राशि गोवंश (बैल)।

2- एक अदद पीक वाहन संख्या यू0पी0-64-सी0टी0-2194।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से उ0नि0 दीनानाथ सिंह थाना रायपुर, उ0नि0 सूबेदार यादव , मुख्य आरक्षी विपिन यादव , आरक्षी नीरज यादव , आरक्षी आकाश सरोज शामिल रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!