ओबरा में चोरी की घटना से लोग दहशत में चोरी में  50 हजार की चांदी गायब। पुलिस जाँच में जुटी।

न्यूजलाईन नेटवर्क – तहसील संवाददाता

ओबरा / सोनभद्र – स्थानीय थाना क्षेत्र के कमला पेट्रोल पंप के पास स्थित ओम ज्वैलर्स एवं बर्तन स्टोर में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने रात के 2 से 3 बजे के बीच दुकान में घुसकर लगभग 50 हजार रुपये की चांदी की चीजें चुरा लीं।दुकानदार के अनुसार चोरों ने पहले दुकान का मुख्य दरवाजा पीछे से बंद किया और फिर शटर तोड़ने का प्रयास किया। शोर सुनकर जब दुकानदार बाहर निकला तो दरवाजा बंद होने की वजह से अंदर ही रह गया। उन्होंने जोर-जोर से आवाज लगाई लेकिन चोर 50 हजार रुपये की चांदी लेकर फरार हो गए।सुबह 5 बजे जब दुकानदार को चोरी का पता चला तो उन्होंने तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

जहाँ चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीँ पुलिस चोरों की सरगरमी से तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!