न्यूज़लाइन नेटवर्क, अमृतपुर/ फर्रुखाबाद : थाना राजेपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव महमदपुर गढ़िया शेर सिंह पुत्र नन्हे सिंह का 25 वर्षीय पुत्र अमित कुमार उर्फ प्रमोद 20 दिसंबर को समय करीब 9:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल नंबर यूपी 30 एजेड 0358 से गांव के गोविंद पुत्र रामनरेश के साथ फर्रुखाबाद जा रहा था,तभी महमदपुर गांव के सामने फर्रुखाबाद बरेली मार्ग पर अपनी साइड से फुटपाथ पर मोटरसाइकिल रोक कर खड़ी करके अपने गांव के सूरज पुत्र रामपाल वाल्मीकि के पुत्र से बात कर रहा था तभी फर्रुखाबाद से शाहजहांपुर आने वाली रोडवेज बस यूपी 24 टी 9326 के चालक राकेश पुत्र रामस्वरूप निवासी गढ़िया मगोला अल्हागँज जनपद शाहजहांपुर मैं तेजी लापरवाही से चालक अपनी उलटी दिशा में फुटपाथ पर खड़े अमित गोविंद सूरज को टक्कर मार दी थी बस खंदक में जागीर थी दुर्घटना में शिकायतकर्ता के पुत्र द्वारा चलित मोटरसाइकिल भी क्षति ग्रस्त हो गई थी। तीनों के गंभीर चोटे आए। थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर तीनों को डॉ राम मनोहर लोहिया फर्रुखाबाद पहुंचकर चिकित्सा के दौरान शिकायतकर्ता के पुत्र की दुर्घटना में आए चोटों के कारण मृत्यु हो गई साथी गोविंद ब सूरज का उपचार चल रहा है शिकायतकर्ता के पुत्र का पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराकर। पिता की तहरीर पर पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।