200 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का उठाया लाभ।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। एनसीएल द्वारा सीएसआर के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से समय-समय पर अनेक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है, इसी क्रम में गत रविवार (16 मार्च) को एनसीएल की निगाही परियोजना ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत वार्ड क्रमांक 24, नवानगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
शिविर के दौरान निगाही परियोजना से चिकित्सकों की टीम ने उपस्थित लोगों के सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण सहित मधुमेय हेतु रक्त जाँच एवं रक्तचाप परीक्षण किया तथा उन्हें नि:शुल्क दवाइयों का भी वितरण किया। इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगों को टीबी संबंधित लक्षणों की पहचान एवं उपचार, समय पर जांच के लाभ इत्यादि के बारे में भी जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर 200 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया जिसमें 50 से अधिक गर्भवती महिलाएं शामिल हैं।गौरतलब है कि एनसीएल, अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहता है ताकि समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सकें।