हादसे के बाद भी नही जागा स्थानीय प्रशासन, देवसर बाजार का अब तक नही हटा अतिक्रमण।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। देवसर बाजार के फुटपाथ व सड़क पर जारी बेजा कब्जा व अतिक्रमण को हटाने में स्थानीय प्रशासन को पसीने छूट रहे है। 13 मार्च को देवसर बाजार के शिव मंदिर तिराहा एनएच-39 के फुटपाथ पर बेजा कब्जा कर मोची का कारोबार कर रहे एक वृद्ध की एक्सयूीव कार की टक्कर से एक 80 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई थी। जबकि एक किशोरी घायल हो गई थी। इसके बावजूद देवसर बाजार के मुख्य सड़क मार्ग का अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन कोई ठोस कदम नही उठा रहा है। गौरतलब हो कि सीधी-सिंगरौली एनएच-39 के मुख्य मार्ग देवसर बाजार की सड़क लगातार सिकुड़ती जा रही है। फुटपाथ के साथ-साथ अघोषित रूप से वाहन भी खड़े हो रहे है। जहां भारी वाहनों के आवा गमन में बांधा उत्पन्न हो रही है। 13 मार्च को दसमत साकेत की मौत के बाद भी स्थानीय प्रशासन गंभीर नही दिख रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!