न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़
भटगांव – नवनिर्मित जिला सारंगगढ़-बिलाईगढ़ के अतर्गत
ग्राम सलीहाघाट में सरपंच,सचिव के मनमानी कार्य शैली से शासन का लाखो का काम ठप पड़ा हुआ आश्वर्य की बात यह है कि उच्च अधिकारियों के द्वारा निर्माण कार्य का जानकारी होने के बावजूद किसी भी प्रकार का कार्यवाही सरपंच,सचिव के विरुद्ध आज पर्यन्त तक नही किया गया है।मुख्य रूप से शासन के बहुत से कार्यो को खाना पूर्ति करते हुए अधुरा छोडा गया जिसमे अनिमितता झलक रहा है।
निमार्ण कार्यों में मुख्य रूप से महानदी के किनारे पचरी निर्माण,गौठान निमार्ण सह वृक्षारोपण सार्वजनिक शौचालय निर्माण
वर्तमान में स्कूल के समाने नाली निर्माण
सर्वप्रथम ग्रामीणों द्वारा गोठान निर्माण के सबंध में बताया की सरपंच के द्वारा गोठान निर्माण सह पौधारोपण कार्य अपूर्ण रूप से कराया गया है जहा गोठान को न ही काटा तार से घेरा गया है जिससे वहां मवेशियों का रुकना रहना असंभव है गोठान में आज तक एक भी मवेशी नही दिखा है स्वीकृत राशि से जितना निर्माण होना था,उतना निर्माण नही किया गया है साथ ही साथ वृक्ष रोपण का कार्य लाखो का होना बताया गया है लेकिन गोठान में घास पुस,खरपतवार के सिवा कुछ भी नजर नहीं आता है जहाँ शासन के पैसी का दुरुप्रयोग किया गया।
वहीं सार्वजनिक शौचालय का निमार्ण कार्य करीब 2 वर्षो से चल रहा है जिसकी कार्य पूर्णता का तिथि अप्रैल -2023 है लेकिन अभी भी ताला शौचालय में लगा रहता है ग्रामीणो ने बताया की अंदर में टाइल्स लगवाने का कार्य बाकी है लेकिन बिना पानी के व्यवस्था के ही शौचालय अपूर्ण रूप से बना है दिखावे के लिए उपर में टंकी लगाया गया है बिना पानी के शौचालय का उपयोग करना नामुंकिन है।वही कचरा पेटी निर्माण कार्य को खाना पूर्ति के लिया बहुत बड़े घर के आकार में आधा अधूरा छोड़ दिया है जिसका न छत है न दिवाल में पलस्तर हुआ है खिड़की दरवाजों में जंक लगकर गिरने के कगार पर है एवम आस पास कचरों का भंडार फेला हुआ है जहां गंदगी के सिवाय कुछ नजर नहीं आता है।वही महानदी के तट दो पचरी घाट का निमार्ण अधूरे रूप से करवाया गया है जिसे साल भर बना नही हुआ है पचरी के अहाता दीवार बनवाया गया का जो टूट कर गिर गया है व दुसरे पचहरी के किनारे अहाता का निर्माण करवाया ही नही गया है जहाँ कोई भी नहाने नहीं जाता पचरी में गंदगी व्याप्त रहता है व दूसरे पचरी में गोबर के कंडे बनाने का कर किया जा रहा है।अभी वर्तनान में सलिहाघाट ग्राम के स्कूल क सामने नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है नाली निमार्ण केवल स्कूल के सामने हि दिखाई दे रहा है लेकिन नाली में पानी कहा से आयेगा और पानी कहा निस्तारी होगा यह बात किसी को समझ नही आ रहा है कार्य स्थल में पूछने पर सभी सरपंच,सचिव ही जानेंगे या बताएंगे कहते है।इस प्रकार से ग्राम सलीहाघाट के मुख्य मुख्य कार्यों मेअपूर्णता,अनियमितता,खानापूर्ति देखने में आ रहा है वर्षों से लाखो का काम रुका हुआ है तो कही कार्य पूर्ण होने पर लोगो को लाभ नहीं मिल पा रहा है लेकिन उक्त कार्यों से सम्बधित अधिकारियों द्वारा आज तक किसी भी प्रकार का करवाही करते देखने में नहीं आया है जो आपसी साठ गांठ रूपी संदेह का विषय बन रहा है।
गोवर्धन खूंटे सरपंच सलीहाघाट ने न्यूज़लाइन नेटवर्क से चर्चा में कहा कि
सचिव से बात कर लीजिए सभी कार्य वही देखते है।
शंभू पटेल पंचायत सचिव ने कहा कि रोजगार सहायक का नंबर वाट्स अप करता हूं वही बता पाएंगे। तो वहीं मोहन पटेल रोजगार सहायक सलीहाघाट का कहना है कि डायरी देखकर बता पाऊंगा,कार्य पूर्ण हुए वर्षो हो गया है।
न्यूज़लाइन नेटवर्क को योगेश्वरी वर्मन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिलाईगढ़ ने सवालों के जवाब में बताईं कि उक्त कार्यों को पूर्ण करवाने हेतु नोटिस जारी किया गया है एक से दो माह में पूर्ण कराया जायेगा।उसके बाद भी कार्य पूर्ण न हो तो प्रथम किस्त की राशि वसूल कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर कार्यवाही करवाया जायेगा।
रिपोर्टर – विकास दुबे, न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़