न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : केन्द्र शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिले में अब तक 60 से अधिक ग्रामों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें 30 हजार से अधिक लोगों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा चुकी है। शिविर में 10 हजार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच, 7 हजार से अधिक लोगों की टीबी स्क्रीनिंग एवं 1600 से अधिक लोगों की सिकलसेल जांच की गई है। वहीं 300 से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया है। इसके अलावा 625 हितग्राहियों का प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत पंजीयन, 284 लोगों ने सुरक्षा बीमा योजना एवं 120 लोगों ने जीवन ज्योति बीमा योजना, 16 लोगों ने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन जमा किए हैं।कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न ग्रामों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम घुठेली तथा चिरहुला, पथरिया विकासखण्ड के ग्राम हथनीकला तथा डाड़गांव और लोरमी विकासखण्ड के ग्राम नवागांव (वे.) तथा डिंडोल में संकल्प यात्रा आयोजित की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश और विकसित भारत के संकल्प का विडियो प्रसारित किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना,आयुष्मान योजना,किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि,पीएम पोषण अभियान,पीएम विश्वकर्मा योजना,आजीविका मिशन,पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना आदि से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही योजना के लाभ से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए।कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया। शिविर में लाभान्वित हितग्राहियों ने योजना के तहत मिले अनुभवों को मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से साझा किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं आमजन मौजूद रहे।