नगर भटगांव में धूमधाम के साथ प्रभु श्रीराम मंदिर अयोध्य्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए वार्ड वासियों को अयोध्या मे होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए नगर के वार्ड मे अक्षत पुष्प का वितरण कर निमंत्रण दिया गया
रिपोर्टर – सुरेश रघु
न्यूज़लाइन नेटवर्क , सारंगढ़ बिलाईगढ़
भटगांव – बाजे गाजे के साथ जय श्रीराम की घोष करते हुये लोगो को 22 तारीख के लिये घर घर पहुंचकर दिया आमंत्रणअपने घरों, मंदिरों एवम धार्मिक स्थलों की साफ सफाई कर दीपक जलाकर श्री राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु उत्सव मनाने की अपील नगर पंचायत भटगांव में भाजपा मंडल द्वारा अयोध्या से अभिमन्त्रित पूजित अक्षत कलश का अक्षत के साथ आमंत्रण पत्र दे कर जन मानस को अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. जहाँ कार्यकर्ता नगर के सभी वार्ड में घर घर जाकर अक्षत (पीला) चावल एवम साथ में श्री राममंदिर की तस्वीर व निमंत्रण पत्र भी प्रदान कर रहे है.वहीँ नगर के वार्ड 02 मे सभी वार्ड वासियों को वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद श्रीमती शीला संजीव साहू, पार्षद प्रतिनिधि गुड्डा तेली /जिला संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, भटगांव मंडल के मंडल अध्यक्ष झाड़ू राम चंद्रा, जिला प्रचार प्रसार मंत्री मनोहर सरजाल , रेवती चंद्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष , महामंत्री फूल चंद्र जायसवाल , जिला संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ रामदुलार साहू , पार्षद प्रतिनिधि सुरेश रघु व लीलाधर वैष्णव, विशाल चौहान, राम लाल साहू,पुण्यप्रताप साहू , दिनेश साहू , गोकुल जायसवाल निक्की सागर, गणेश्वर प्रसाद आदित्य, विवेक आदित्य, अंशु साहू, भोलेश श्रीवास, अन्नू यादव, समारू सारथी, आदि के द्वारा बाजे गाजे के साथ जय श्रीराम की घोष करते हुये लोगो को 22 तारीख के लिये घर घर पहुंचकर आमंत्रण दिया गया. वहीँ लोगों से अपने घरों, मंदिरों एवम धार्मिक स्थलों की साफ सफाई कर दीपक जलाकर श्री राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु उत्सव मनाने की अपील भी किये हैं.