मुंगेली में स्वामी अतुलेशानंद जी महाराज के मुखारबिंद से नव दिवसीय रामकथा प्रारंभ

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : छत्तीसगढ़ राज्य के जिला मुंगेली में कन्नौज पीठाधीश्वर संत अतुलेशानंद जी महाराज से नव दिवसीय रामनाम महायज्ञ प्रारंभ हो गई है जिसमे महाराज जी द्वारा भगवान राम की सुंदर कथा का का वर्णन भक्तो को सुनने को मिल रहा है कथा के प्रथम दिवस महाराज जी द्वारा रामायण के बारे में संक्षिप्त विवरण भक्तों को समझाया वहीं महाराज जी ने अयोध्या में 22 तारीक को राममंदिर के उद्घाटन के दिन अपने घर में कम के कम पांच दीपक जलाकर इस महाकुंभ में सम्मिलित होने की बात कहीं महाराज जी द्वारा संक्रचार्य के विरोध में कुछ टिप्पड़ी करने से मना किया उन्होंने कहा सबके विचार अलग होते हैं तथा में सभी रामभक्तों को इस गौरव साली पर्व की बधाई देते हूं कि राम अपने अपने घर में बैठ रहे है ज्ञात हो कि महाराज जी के मुखारबिंद से छत्तीसगढ़ के वासियों को रामनाम रूपी अमृत कथा का श्रवण कराया जा रहा है इस मौके पर महाराज जी के साथ आचार्य पुस्पेंद्र महाराज,स्वदेसानंद जी,कमेसानंद जी,विपिन महाराज, अवनीस कविराज,नरेंद्र महाराज ,भजन सम्राट जगदीश दीवान,गंगाराम जी जबलपुर के द्वारा भक्तों को प्रवचन और भजनों का आनंद प्राप्त हो रहा है बही कथा के मुख्य यजमान शिवराज सिंह परिहार,पंडित अयोध्या प्रसाद तिवारी,संजय तिवारी , रमेश दिवांगन,उपेश दीक्षित,कृष्णकुमार केशरबानी ओमप्रकाश दीक्षित,यशवंत सिंह सहित सभी कमेटी के सदस्य और स्थानीय श्रोतागढ के साथ महाराज जी के सिस्य उपस्थित रहे। वहीं महाराज जी द्वारा अपने सभी सिस्या मंडल को इस अमृत रूपी कथा को श्रवण कर धर्म लाभ लेने की बात की

Leave a Reply

error: Content is protected !!