राहुल सिंह राठौर, न्यूज़लाइन नेटवर्क, अमृतपुर :
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत तहसील अमृतपुर की ग्राम पंचायत दारापुर में भास्करदत्त द्विवेदी सहसंयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश, भाजपा के पूर्व महामंत्री संदीप शाक्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सहसंयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ भास्कर दत्त द्विवेदी ने ग्राम वासियों से राशन वितरण के संबंध में जानकारी ली और ग्राम वासियों के द्वारा सामूहिक जागरूक किया और विकासखंड राजेपुर में अंतिम विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर अमित चौधरी को विधायक सुशील कुमार शाक्य द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र उनके पुत्र संदीप शाक्य के द्वारा देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही सप्लाई इंस्पेक्टर अमित चौधरी कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता जो समाज के निचले पायदान पर परिवार है उनको विभिन्न योजनाओं के द्वारा लाभ देकर समाज की मुख्य धारा में लाना है और इसके साथ-साथ खाद्य तथा रसद विभाग से संबंधित आयुष्मान कार्ड एवं प्रधानमंत्री उज्जवला कनेक्शन लेने हेतु भी लोगों को जागरूक किया और कहा सरकार एवं उनके विभाग पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए कटिबंध है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम मे भास्कर दत्त द्विवेदी व संदीप शाक्य, सलेमपुर मंडल व अमृतपुर मंडल के अध्यक्ष और आलोक बाजपेई महामंत्री ज्ञानेंद्र सिंह सोमवंशी मंडल उपाध्यक्ष के अतिरिक्त अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी आदि ने आंगनवाड़ी गोद भराई के द्वारा अन्नप्राशन कार्यक्रम व गोद भराई कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।। कार्यक्रम का संचालन ए डी ओ द्वारा किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में भास्करदत्त द्विवेदी मंडल उपाध्यक्ष अध्यक्ष आलोक बाजपेई नीरज, सीडीपीओ नवीन चंद आदि विभिन्न विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे।