रामराज्य स्थापना संकल्प के साथ अयोध्या में 26 जनवरी को हिन्दू महासभा फिर निकालेगी छतरी यात्रा – बी एन तिवारी

देश भर से अयोध्या में जुटेंगे हिन्दू महासभाई और धर्माचार्य

न्यूज लाइन नेटवर्क मंडल ब्यूरो आगरा

 नई दिल्ली।अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा 10 जनवरी को अयोध्या में निकाली गई छतरी यात्रा के बाद 26 जनवरी को फिर से छतरी यात्रा निकालने की घोषणा की है । छतरी यात्रा का नेतृत्व हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आत्माराम तिवारी , राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी करपात्री जी महाराज और हिन्दू महासभा तमिलनाडु अध्यक्ष एम  रमेश बाबू करेंगे ।
     हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान मे बताया कि हिन्दू महासभा तमिलनाडु द्वारा पिछले दस वर्षों से अयोध्या में छतरी यात्रा निकाली जा रही है । इस बार 26 जनवरी को बिड़ला धर्मशाला से हनुमानगढ़ी तक छतरी यात्रा निकाली जाएगी और श्रीराम जन्मभूमि पर राम लला का उत्सव मनाते हुए भगवान को छतरी समर्पित की जाएगी ।
 बी एन तिवारी ने बताया कि तमिलनाडु में छतरी यात्रा एक सप्ताह पहले ही प्रदेश अध्यक्ष रमेश बाबू के नेतृत्व में आरंभ हो चुकी है । हनुमानगढ़ी में समर्पित होने वाली छतरी की विभिन्न मंदिरों में पवित्र नदियों के जल से वैदिक रीति रिवाज से पूजन किया जा रहा है । इसी पूजित छतरी को हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीं महंत प्रेमदास को सौंपते हुए  राम राज्य की स्थापना और भारत भूमि को जेहदमुक्त अखंड हिन्दू राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया जाएगा ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने कहा कि दस जनवरी को पांडुचेरी अध्यक्ष राजा दंडापाणी द्वारा लाई गई छतरी भगवान हनुमान को समर्पित की गई थी l 26 जनवरी को तमिलनाडु से लाई गई छतरी समर्पित की जाएगी ।
  हिन्दू महासभा के उत्तर प्रदेश के मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने अयोध्या में पत्रकारों के बताया दक्षिण भारत के राज्यों द्वारा अयोध्या में छतरी यात्रा निकालने की परंपरा दक्षिण भारत और उत्तर भारत के मध्य एकता , समर्पण और श्रीराम भक्ति का अद्भुत संदेश देता है । यह संदेश भारत की सांस्कृतिक विरासत है , जिसे सहेजने का उत्तरदायित्व सनातन धर्म की युवा पीढ़ी को सौंपना ही छतरी यात्रा का लक्ष्य है ।
 हिन्दू महासभा अयोध्या जिला अध्यक्ष राम धन सिंह प्रधान ने कहा कि 15 दिन के अंदर दो - दो छतरी यात्राओं के आयोजन की तैयारियां जिला कार्यकर्ताओं के लिए एक चुनौती है । जिला कार्यकर्ता इस चुनौती को पूरा करने के लिए उत्साहित होकर 26 जनवरी कार्यक्रम को सफल बनाने में जी जान से जुट गए हैं ।
 जिलाध्यक्ष ने बताया कि 26 जनवरी की छतरी यात्रा में शामिल होने के लिए हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी कमलेश जी महाराज , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आत्माराम तिवारी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय , राष्ट्रीय राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल , प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह चंदेल , हिन्दू गोरक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह राजावत सहित अनेक राष्ट्रीय पदाधिकारी अयोध्या पहुंच रहे हैं । 
 हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी ने 26 जनवरी की यात्रा में शामिल होने का एलान करते हुए कहा कि छतरी यात्रा में शामिल होने के लिए हिन्दू  महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक गूगल गोल्डन बाबा स्वामी श्री मनोजानंद जी महाराज ( कानपुर ) , राष्ट्रीय मंत्री महामंडलेश्वर मितेश्वरा नंद जी महाराज ( बड़ोदरा ) , धर्माचार्य प्रमुख महामंडलेश्वर सुरेशानंद पूरी जी महाराज (  दिल्ली ) , राष्ट्रीय धर्माचार्य सह प्रमुख महामंडलेश्वर पूजा माई ( हरिद्वार ) , हिन्दू संत सभा की राष्ट्रीय प्रभारी महामंडलेश्वर गुरु मां ममता दास ( कोल्हापुर ) , राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर अर्चना गिरी मां ( बाराबंकी )  , राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महामंडलेश्वर आचार्य नर्मदा शंकर पूरी जी महाराज ( जयपुर ) , स्वामी श्री दिव्यानंद जी महाराज ( हरिद्वार ) , आचार्य हरिओम पाठक ,  योग गुरु ज्योति बाबा ( कानपुर ) , धैर्यराज नंद गिरी जी महाराज ( जयपुर ) , गादीपति महंत अशोक नंद गिरी जी महाराज ( दमोह ) , बालयोगी सत्यम जी महाराज ( प्रयागराज ) ,  संत अचल तिवारी ( कन्नौज ) , शक्ति महाराज शंकरराव हनुमंत ( अमरावती ) , जिलाध्यक्ष योगी जीतनाथ जी महाराज ( बीकानेर ) , श्री श्री 1008 कुशल्यानंद गिरी ( प्रयागराज ) ,  महामंडलेश्वर हेमांगी सखी मां ( पालघर ) , महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरि ( गोरखपुर ) , साध्वी प्रतिभा ( अयोध्या )   सहित देश भर से विभिन्न धर्माचार्यों को आमंत्रित किया गया है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!