कातुलमिरी के प्राथमिक व माध्यमिक शाला स्कूल मे पालक बालक सम्मान मिलन समारोह आयोजित

न्यूजलाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो

कोंटा : सुकमा जिले के अंतर्गत दिनांक 15 जनवरी 2024 को गाँव ग्राम कातुलमिरी के प्राथमिक व माध्यमिक शाला स्कूल मे पालक बालक सम्मान मिलन समारोह खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे सौ मीटर दौड़, आलू दौड, जलेबी दौड, बोरा दौड, कबड्डी, रस्सी खींच आदि खेल मे छात्र छात्राए व पालक ग्रामीण भी भाग लिये इस अवसर पर मुख्य अतिथि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश कुंजाम, सहित हिड़मा राम कुंजाम, मासा मरकाम, हुर्रा मरकाम , कोसा कुंजाम, आयता सोड़ी, हड़मा मरकाम, सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण महिला पुरूष व शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!