रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज, आजमगढ
जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में दिनांक 10 नवंबर 2023 को अष्टम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में “हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद” कार्यक्रम के सफल आयोजन किया जाना है। उक्त के दृष्टिगत आज विभिन्न स्कूल तथा कॉलेज में छात्र/छात्राओं को आयुर्वेद से संबंधित औषधीय पौधों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूलों में चित्रकारी/रंगोली एवं अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित करायी गई। साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा विद्यालयों में शिविर का आयोजन कर सभी का स्वास्थ्य परिक्षण एवं निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया जा रहा है।
इसी के साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में किसानों को औषधीय पौधों की जानकारी दी गई तथा इसकी खेती करने एवं फसल हेतु हर्बल कीटनाशक के छिड़काव हेतु किसानो को प्रेरित भी किया गया।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 गीता वर्मा द्वारा हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद के सम्बन्ध में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।