घुमंतू समाज को न्याय नहीं तो वोटो का होगा बहिष्कार

दीपांकुर चौहान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, केकड़ी

देश की आजादी के बाद से बिना स्थाई आवास, बिना पानी बिजली के नारकीय जीवन जी रहे हजारों घुमंतू नागरिकों ने प्रशासन की उपेक्षा से नाराज होकर भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के नेतृत्व में सभी राजनीतिक दलों तथा सभी प्रत्याशियों एवं आगामी विधानसभा चुनाव के वोटों का बहिष्कार करने की घोषणा की है

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने बताया कि प्रदेश भर में घुमंतू वर्ग में शामिल बावरियाबागरिया, नाथ, भोपा कालबेलिया, सपेराकंजरमोगिया, सांसी सांटिया, भोपा आदि 54 जातियां लाखों की संख्या में आज भी स्थाई आवास के अभाव में जंगलों में झोपड़िया में रहने को मजबूर है जिनको स्थाई जीवन देकर सामाजिक कुरीतियों से मुक्त करते हुए धार्मिक जीवन एवं आर्थिक जीवन में उन्नति के मार्ग पर लेकर चलने के लिए भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी लगातार प्रयासरत है इस दिशा में इनका पंचायत स्तर पर वर्तमान में रह रहे स्थान का मय नक्शा तथा वीडियोग्राफी कर रजिस्टर संधारित करने की मांग लगातार की जा रही है कई जिलों में इस दिशा में जिला प्रशासन ने आदेश पारित कर दिए हैं लेकिन केकड़ी जिले में लगातार आंदोलन करने के बावजूद प्रशासन द्वारा ज्ञापन का जवाब नहीं दिया जा रहा है ऐसे में प्रशासन के उदासीन रवैया से खफा होकर भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी ने आगामी विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों, सभी प्रत्याशियों का तथा वोटों का बहिष्कार करने की घोषणा की है

इस दिशा में केकड़ी जिला कलेक्टर को नाथी देवी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप कर 7 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है ज्ञापन देने वाले लोगों में गोगा, प्रधान, रतन हमीरपुर, सोहन, राजू, रतन पन्द्रहेडा, हेमाकैलाश, महावीरकिशन संपत, रामचंद्र, रामनिवास, रामधन आदि भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल थे।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीश कुमार नाडर ने दिन में उचित कार्रवाई नहीं करने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!