न्यूज़लाइन नेटवर्क, बाराबंकी । देवा शरीफ में हाजी वारिस अली शाह रहमत उल्लाह अलेह के सालाना उर्स के मौके पर ऐतिहासिक आल इण्डिया मुशायरा चौधरी तालिब नजीब कोकब के द्वारा आयोजित किया गया।
मुशायरे के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के स्वास्थ राज्य मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह और विशिष्ठ अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने शम्मा रौशन कर मुशायरे का उद्घाटन किया। चौधरी तालिब नजीब और उनकी टीम के द्वारा मेहमानों का गुलदस्ता,मोमेंटो,और,अंगवस्त्र देकर स्वागत और सम्मान किया गया। मुशायरे की सदारत मशहूर शायर जनाब प्रोफेसर वसीम बरेलवी साहब ने की । दुनिया में मशहूर शायर महाराष्ट्र से तशरीफ लाए अबरार काशिफ के बेहतरीन निजामत में एक से बढ़कर एक शायरों ने जिसमें ताहिर फराज, अज़म शाकरी, डा नदीम शाद,मुमताज नसीम, आदिल रशीद,उस्मान मिनाई, नईम अख्तर बुरहानपुरी,फैज खलीलाबादी,अजहर इकबाल, जहाज देवबन्दी,आदि शायरों ने अपनी गज़ल और गीत के माध्यम से लोगों को वाह वाह करने पर मजबूर कर दिया।
इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू,फराज किदवई,परवेज अहमद,सगीर नूरी,अदनान चौधरी,फजल इनाम मदनी, सैय्यद मो हारिस,हशमत अली गुड्डू,फववाद किदवई, सैफ मुख्तार सद्दू,आदि तमाम गजल प्रेमी उपस्थित रहे।