श्याम जी पाठक संवाददाता न्यूज़ लाइन नेटवर्क ओबरा, सोनभद्र
ओबरा,सोनभद्र | लोकतंत्र के प्रमुख चार स्तंभ विधायिका,कार्यपालिका, न्यायपालिका,मीडिया वर्तमान समय मे इन चारों प्रमुख स्तंभो का नही हो रहा है सम्मान।
ज्ञात हो कि विगत 3 नवंबर 2023 को तहसीलदार अंजनी गुप्ता द्वारा उप जिलाधिकारी ओबरा के चेंबर में वरिष्ठ अधिवक्ता राम भजन मिश्रा उम्र 70 वर्ष का अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए घोरअपमान किया गया।जिससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसीलदार ओबरा से उनके द्वारा किए गए कृत्य पर माफी की मांग करते हुए ओबरा तहसील परिसर में उपस्थित सभी न्यायालयों में कार्य बहिष्कार किया। तथा दिनांक 4 -11- 2023 को अधिवक्ताओं द्वारा सात बिंदुओं पर जिला अधिकारी सोनभद्र को ज्ञापन भी सौपा गया।परंतु प्रशासन के निरंकुश और ताना शाही पूर्ण अड़ियल रवैये तथा ओबरा तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को देखते हुए आक्रोशित अधिवक्ता गणो ने सोनाचल बार एसोसिएशन अध्यक्ष कपूरचंद पांडेय महामंत्री दिनेश धर दुबे के नेतृत्व में आज दिनांक 8-11-2023 को धरने की शुरुआत किया। पूर्व महामंत्री अनिल मिश्रा ,उमेश शुक्ला, अनिल चौधरी ,चंद्र प्रकाश शुक्ला, प्रभास पांडेय, आनंद श्रीवास्तव ,विनय कनौजिया, मुकेश तिवारी,हरेंद्र सिंह,राजेश गौतम,पंकज राव धरने पर बैठे।धरने पर बैठे सभी अधिवक्ताओं मे वरिष्ठ अधिवक्ता राम भजन मिश्र के साथ हुए अभद्रता को लेकर अधिवक्ताओं में काफी रोष भी देखा गया।वही ओबरा तहसील धरना स्थल पर तहसील परिसर के अधिवक्ता साथी जय नाथ गिरी,कमलेश यादव,अजीत कुमार,मनोज पाठक,अनिल भारती,बृजेश पांडे,वीरेंद्र पांडेय, एस० के० चौबे,गजेंद्र यादव,राजू पाठक,ब्रह्मा कुमार,सलीम कुरैशी,धर्मेंद्र यादव,यशवंत चौधरी,रवि पांडेय,कौशल पांडेय, मिथिलेश तिवारी आदि अधिवक्ता गण धरनास्थल पर उपस्थित रहे।