लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान आकस्मिक परिस्थितियों के दृष्टिगत दंगा/बलवा से निपटने व नियंत्रण हेतु भदोही पुलिस है तैयार


एजाज़ अहमद,  न्यूजलाइन नेटवर्क भदोही :
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान आकस्मिक परिस्थितियों के दृष्टिगत सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था एवं समाज में सुरक्षित/भयमुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों व पुलिस लाईन में सम्बंधित क्षेत्राधिकारीगण सहित समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा नियुक्त पुलिस बल के साथ “दंगा नियंत्रण स्कीम” का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान मौजूद पुलिस अधि0/कर्मचारीगण द्वारा विधि विरूद्ध भीड़ को तितर-बितर करने के लिए रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी साझा करते हुए बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया तथा पुलिस कर्मियों को दंगाइयों/बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया। दंगा नियंत्रण उपकरणों शस्त्रों का संचालन कराया गया एवं जानकारी दी गई। बलवा ड्रिल/प्रशिक्षण सत्र में सभी पुलिसकर्मियों को बलवा/दंगा होने के दौरान बलवाईयो पर पुलिस की तरफ से की जाने वाली कार्यवाही को अलग-अलग टीम बनाकर प्रदर्शित किया गया। बलवा ड्रिल के दौरान पायी गयी खामियों पर विस्तृत रुप से सभी पुलिसकर्मियों से फीडबैक लेकर सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। तथा जनपद के सभी गालियों सड़को एवम बाजारों के इलावा सुरक्षा के दृष्टिगत सरकारी अर्ध सरकारी स्थानों पर पुलिस बैरिकेटिंग वाहनों की जघन चेकिंग की जा रही है
साथ ही आम-जन को आश्वस्त कराया गया कि जनपद भदोही पुलिस व प्रशासन शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!