हायर सेकेंडरी परिणाम में कोटेया में अव्वल रही संजना कश्यप
80.06 प्रतिशत के साथ अपने विद्यालय में रही प्रथम
सूरजपुर/प्रेमनगर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 10 वीं एवं बारहवीं का परीक्षा 2024 के परिणाम गुरुवार को जारी किया गया जिसमें प्रेमनगर विकास खंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटेया के होनहार छात्रा संजना कश्यप ने उत्कृष्ट परिणाम लाकर अपने विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल की है।
बता दें कि संजना कश्यप शिक्षक पिता रविकांत कश्यप व माता मंजू कश्यप की सुपुत्री हैं। संजना कश्यप बचपन से ही होनहार के साथ माता पिता व गुरु के मार्गदर्शन पर चलती है। उनके द्वारा कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी बल्कि उसका सामना की। उनके निरंतर मेहनत व लगन है जिसके बलबूते आज सफलता हासिल की। संजना माता पिता व गुरु के बताए मार्ग पर चलकर पढ़ाई में अपना पूरा ध्यान लगाकर कक्षा बारहवीं में 80. 06 प्रतिशत लाकर अपने विद्यालय के साथ माता पिता का नाम रोशन की है। संजना कश्यप ने इस सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के प्राचार्य, सभी शिक्षक, अपने साथीगण के साथ माता पिता को दिया। उनकी इस सफलता से उनके माता पिता, परिवार सहित विद्यालय परिवार खुशी जाहिर करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दिए।