
NEWSLINE NETWORK,SARANGARH BILAIGARH BEURO
भटगांव – छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील भटगांव का आवश्यक बैठक प्रेस क्लब सिविल लाइन भटगांव में रखा गया । जिसमे छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी जी प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई जी , प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली शैफी जी , जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक जी। जिला सचिव सहदेव सिदार जी। जिला कोषाध्यक्ष रूप नारायण सिंह ठाकुर जी की अनुशंसा पर श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील भटगांव का गठन किया गया जिसमे सर्वसम्मति से अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू ,सचिव रामदुलार साहू , उपाध्यक्ष योगेश केशरवानी ,कोषाध्यक्ष गनपत बंजारे , सह सचिव खीलेश पटेल के साथ कार्यकारणी सदस्यों का मनोनयन किया गया। सदस्यो में दरस टंडन , रघुनाथ साहू , उमा शंकर धीवर , सुरेश रघु , देवनारायण साहू , धनी राम निराला , राजू साहू का मनोनयन किया गया । उक्त बैठक में संघ को मजबूती प्रदान करने एवम आगामी कार्य योजना पर चर्चा किया गया । तत्पश्चात संघ के नव नियुक्त सचिव रामदुलार साहू की विवाह दिवस का सेलिब्रेशन मनाया गया , बैठक में सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र एवं प्रेस कार्ड प्रदान किया गया ।



