भदोही में लोकसभा का मतदान जारी जनपद के सभी बूथों पर पसरा सन्नाटा बच्चों ने मतदान करने की ,की अपील

एजाज अहमद ब्यूरो चीफ
न्यूज लाईन नेटवर्क भदोही

लोक सभा का मतदान 25 मई 2024 को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में संपन्न कराया जा रहा है जिसमे जनपद भदोही भी शामिल है भदोही प्रशासन की शांति व्यवस्था को लेकर अहम भूमिका नजर आई जहां पर रात दिन एक कर के जिलाधिकारी महोदय विशाल सिंह और भदोही पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यान तथा भदोही एडीएम के साथ साथ एसडीएम भदोही यादव जी की भूमिका अहम दिखी
परंतु इतनी तैयारी के बावजूद धूप से भदोही की जनता बूथों पर नदारद दिखी और कई बूथों पर पसरा रहा धूप की वजह से सन्नाटा वही पर बीती रात पोलिंग कराने वाले कर्मचारियों का ज्ञानपुर मुख्यालय पर हजारों की संख्या में हुजूम दिखा
ड्यूटी पर जाने वालों की भीड़ हजारों में दिखी जिलाधिकारी विशाल सिंह महोदय ने मिर्जापुर परिक्षेत्र मंडल अधिकारी के दिशा निर्देशन में सारे कार्य को बखूबी अंजाम तो दिया पर जनता अपने वोटों के महत्व को नही समझ पा रही है की उसका अपना एक वोट कितना बड़ा महत्व रखता है और देश की अर्थ व्यवस्था को कितना आगे बढ़ा सकता है पूरे देश में चुनाव को लेकर ई सीआई ने जनता को जागरूक करने के लिए कितने टीवी पर कितने करोड़ों के विज्ञापन चलाए राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी की मतदान ज्यादा से ज्यादा पड़ सके पर देश की जनता अभी भी जागरूक नहीं हो पा रही है देश की जनता को फिकर तो है
की अनाज फ्री में मिले तो कितना अच्छा हो शिक्षा फ्री में मिले स्वास्थ्य के लिए दवा फ्री में मिले नौकरी बिन मांगे मिल जाती तो मजा आ जाता
परिवहन व्यवस्था चकाचक हो सड़कें दुबई की तर्ज़ पर हो विरिद्धा पेंशन हो या कोई और पेंशन सब घर बैठे प्राप्त हो जाएं कही जाना ना हो यहां तक कि मतदान भी नही
परंतु सोच है की हमारी स्विधा और जीने का तरीका और व्यवस्थाएं धनाढ्य लोगों की तरह होनी चाहिए गलत क्या है इसमें किसी जनता की कोई गलती नही है
कामचोर बना दिया है इन राजनीतिक पार्टियों ने देश की जनता को
मुफ्त के लाखों रुपए देने का वादा कर के जनता को
पहले तो खूब हरियाली वाले सपने तो दिखाते है फिर वादा टूटता है तो गाली मिलती है
मेरी अपनी सोच है खत्म करो आरक्षण को ,खत्म करो मुफ्त की सेवा जनता की ,खतम करो मुफ्त की शिक्षा को , खतम करो मुफ्त का दान देने का रिवाज़, बहुत हो गया अब खतम हो मुफ्त की दरियादिली
जब हम लोग संघर्ष करेंगे तब अहमियत हो गी उन चीजों की जिन्हे हम प्राप्त करते है या करना चाहते है हम अपनी मेहनत से प्राप्त हुए उस उपलब्धि को समय गर्व महसूस करते है जब हमारी मेहनत रंग लाती है और हम एक नई राह पर एक नई दिशा की ओर चल पड़ते है और एक नए सपने को जन्म देती है हमारी सोच और उसके बाद खुद हम अपनी मेहनत से उसे सपने को सफल बनातें है और अपने आप को आसमान की ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए खुद संघर्ष शील होतें है और कमियां होते है
इन बच्चों की है अपील अभी समय है घरों से निकालिए और अपने बहुमूल्य वोट को देश की प्रगति के लिए अपने मत को मतदान में डालिए
जय हिंद जय भारत

Leave a Reply

error: Content is protected !!