
न्यूजलाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो
कोंटा : सुकमा जिला के अंतिम छोर में तैनात सीआरपीएफ कैंप के बटालियन के कार्मिकों को उचित ईलाज मुहैया कराने के लिए किस्टाराम कैंप के फील्ड अस्पताल 212 बटालियन तथा बी/212 बटालियन, किस्टाराम केरिपुबल में दिनांक 23.05.2024 को शाम के समय लगभग 6:30 बजे बहुत तेज आंधी तूफान एवं गरज के साथ बिजली चमकने व बारिश होने से जवानों के आवास/ बैरक, कैंप सुरक्षा हेतु मौर्चा, फिल्ड अस्पताल के एम.आई.रूम, लैब रूम, एक्स-रे रूम, डिस्पेंसरी रूम आदि के छत के टिन सैड व छत पर लगे सिलिंग, कैंप परिवार की सुरक्षा के लिए चारदीवारी पर लगी टिन सैड हवा में उड़कर दूर – दूर तक चली गई जिससे सरकारी संपत्ति का काफी नुकसान पहुंचा है। हांलाकि इस घटना से जवानों को किसी प्रकार की कोई नुकसान नहीं हुआ।