सपा नेता विशाल वर्मा की 86 वर्षीय मां को दी गई अंतिम विदाई

अंबेडकरनगर। पूर्व एमएलसी व सपा नेता अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा की 86 वर्षीय माता की पवित्र सरयू नदी के महादेव घाट पर अंतिम विदाई दी गई। बसखारी विकासखंड के बुढ़नापुर गन्नीपुर के अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा जो कि सपा के कद्दावर नेता हैं एवं अंबेडकरनगर फैजाबाद क्षेत्र से एमएलसी भी रह चुके हैं। उनकी माता रविवार की शाम में श्रीमती दमयान्ति देवी जी ने देह त्याग दिया। सोमवार प्रात 10 बजे उनके पैतृक गांव बुढ़नापुर से अंतिम शव यात्रा महादेव घाट टांडा लाया गया। जहां उनके पुत्र विजय वर्मा उर्फ माथुर ने मुखाग्नि दिया। उक्त मौके पर पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा के पारिवारिक सदस्य, धर्मवीर सिंह बग्गा पूर्व मंत्री व सपा एमएलसी बलराम यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, पूर्व मंत्री व कटेहरी विधायक लाल जी वर्मा, पूर्व विधायक सुभाष राय, वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश द्विवेदी, पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव, टांडा ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा, सपा जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव, भाजपा नेता कक्कू पांडेय, सांसद राम शिरोमणि वर्मा, विधान चौधरी, समाजसेवी शरद यादव, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!