मतगणना के लिए गणना पर्यवेक्षकों, सहायकों एवं माइक्रो आब्जर्वरों का प्रथम रेंडमाईजेशन सम्पन्न

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : लोकसभा निर्वाचन के तहत मतगणना कार्य के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष में गणना पर्यवेक्षकों, सहायकों तथा माइक्रो आब्जर्वरों का प्रथम रेंडमाईजेशन किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान, मुंगेली सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती पार्वती पटेल, लोरमी एआरओ जी. एल. यादव, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी देवेन्द्र राजपूत ने गणना पर्यवेक्षकों, सहायकों तथा माइक्रो आब्जर्वरों का पीपीआरएस साफ्टवेयर के माध्यम से प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण कराई। साथ ही रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से बताया और पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी कराई गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!