तीरंदाजी अकादमी रायपुर में प्रवेश हेतु चयन ट्रायल 3 व 4 जून को

न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : रायपुर में एन.एम.डी.सी. लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से संचालित विभागीय आवासीय तीरंदाजी खेल अकादमी में प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों का नवीनीकरण एवं नवीन प्रवेश हेतु चयन ट्रायल का आयोजन 03 एवं 04 जून को प्रातः 07 बजे से किया जाएगा। वरिष्ठ खेल अधिकारी ने बताया कि चयन ट्रायल के लिए बालक-बालिकाओं की उम्र 13 से 17 वर्ष होना चाहिए। चयनित खिलाड़ियों को तीरंदाजी में प्रशिक्षण के साथ किट, खेल सामाग्री, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर आदि की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी उक्त तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!