गाड़ी न भेजी तो मालिकों पर होगी कार्रवाई

मऊ / 2024 लोकसभा चुनाव में मतदान कर्मियों को बूथों तक पहुंचाने के लिए छोटी और बड़ी गाड़िया बुधवार से कलक्ट्रेट परिसर में खड़ी होनी शुरू हो गई है। एआरटीओ सुहेल अहमद ने बताया कि वाहन स्वामी को गाड़ियों को 30 मई तक निर्वाचन कार्य के लिए अधिग्रहण करने का पत्र भेजा है। वहीं जो गाड़िया आ गई है उन्हें लागबुक और तेल के लिए पर्ची दिया जा रहा है। इसके साथ ही चुनाव के लिए 30 मई तक हर हाल में गाड़ी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जा रहा है। 30 मई तक जो भी मालिक गाड़ी नही भेजेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा। उनके विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!