शहीद प्रमोद के शहादत दिवस पर दी गयी श्रद्धांजलि,काफी संख्या मे लोग रहे उपस्थित।



कारगिल युद्ध मे शहीद हुए शहीद प्रमोद के 25वें शहादत दिवस के अवसर पर गुरुवार को उन्हे बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के माधोपुर सुस्ता स्थित सामुदायिक भवन एवं शहीद प्रमोद स्मारक स्थल स्थित प्रांगण मे शहीद प्रमोद ग्रुप ऑफ एजूकेशन परिवार की ओर से श्रद्धांजलि दी गई जिसमें काफी संख्या मे लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा ली, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे मे कुढनी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरजीत कुमार, कुढनी अंचलाधिकारी अनिल संतोषी ने शहीद प्रमोद के स्मारक स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हे सलामी दी वहीं बीडीओ अमरजीत कुमार ने कहा की मै सबसे पहली शहीद प्रमोद की माँ दौलती देवी और पिता स्व बिंदेश्वर राय को नमन करता हूं जिन्होंने देश को सर्वोच्च बलिदान देने वाले प्रमोद जैसे महान पुत्र को जन्म दिया और उन्होंने यह भी कहा की देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीद प्रमोद देश की रक्षा तो की ही उसके साथ ही माधोपुर सुस्ता की धरती को गौरवांवित करने का कार्य किया,हमारे समाज के युवा को इन वीर सपूत से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश की रक्षा हेतु सशस्त्र सेना बल मे भर्ती होने का प्रयास करना चाहिए इस अवसर पर शहीद प्रमोद के बड़े भाई और शहीद प्रमोद ग्रुप ऑफ एजूकेशन के सचिव श्यामनंदन कुमार यादव ने अपने भाई की शहादत दिवस की चर्चा करते हुए भावुक हो गए और कहा की 1999 मे भारत और पाकिस्तान के सेनाओ के बीच कारगिल मे भारी गोलीबारी हुई थी उसी मे प्रमोद अपने चार साथियों के साथ सीने पर गोली खाकर युद्ध को जीत लिया लेकिन तिरंगा की आन बान शान पर कोई आंच तक नही आने दिया उस समय जिले के साथ साथ कुढनी प्रखण्ड और पूरे माधोपुर सुस्ता और घरवालों मे शहादत की खबर सुनते ही मातम सा छा गया था हालांकि उन तीनों वीर सपूत का शव तो जल्द ही मिल गया था परंतु प्रमोद का शव नही मिल रहा था हालांकि घर वाले प्रमोद की कुशलता के लिए भगवान से लगातार प्रार्थना कर रहे थे आखिरकार कुशल मेहनत ने रंग लाई और 38वे दिन द्रौस सेकटर मे प्रमोद का शव मिला और तब जाकर 42वें दिन प्रमोद का पार्थिव शरीर पैतृक गाँव पहुंचा जहाँ उन्हे राजकीय सम्मान के साथ अत्येष्टि हुई, वहीं प्रमोद की बहादुरी के लिए सेना मेडल से भी सम्मानित किया गया, आज वही वो दिन है जब हम और आप उनके 25वे शहादत दिवस पर एकत्रित होकर उन्हे याद कर रहे हैं, इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री शशिरंजन सिंह, राजद नेता सुनील यादव, शशिकांत ठाकुर, शंकर राय, मुकेश यादव, मनीष गुप्ता, कॉलेज के प्राचार्य डॉ सत्येंद्र सिंह, व्याख्याता रितेश कुमार, स्तुति प्रिया, डॉ प्रवेज रहमानी, प्रशांत कुमार, संजय सिंह, विवेक रंजन, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, अविनाश कुमार, शिव कुमार सहित हज़ारों की संख्या मे छात्र छात्रा सहित अन्य लोग मौके पर उपस्थित थे।


रिपोर्ट:- मुजफ्फरपुर संवाददाता

Leave a Reply

error: Content is protected !!