विश्व तम्बाखु निषेध दिवस पर शबरी वनवासी बाल आश्रम रोहणीपुरम, रायपुर में जागरूकता एवं नारे लेखन का कार्यक्रम आयोजित

न्यूजलाइन नेटवर्क , स्टेट ब्यूरो

रायपुर : 31 मई 2024 को संकल्प सांस्कृतिक समिति द्वारा संचालित IRCA, ODIC, CBPLI, और SLCA के संयुक्त सहयोग एवं संस्था की डायरेक्टर मनीषा शर्मा द्वारा विश्व तम्बाखु निषेध दिवस पर शबरी वनवासी बाल आश्रम रोहणीपुरम, रायपुर में जागरूकता एवं नारे लेखन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे आवासीय बच्चों ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अजय श्रीवास्तव एवं सौरभ तिवारी ने बच्चों को तम्बाखु के दुष्प्रभाव एवं उनसे दूर रह कर स्वस्थ जीवन के साथ अच्छा भविष्य का निर्माण करने पर अपनी बात रखी । जिसे बच्चों एवं स्टॉफ ने आत्मसात करने की बात कही साथ ही तम्बाखु से अपने घर परिवार अपितु अपने अन्य परिचितों को भी इस घातक मादक पदार्थ से दूर रहने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में संस्था से मनीष अवस्थी, विनीता पांडे, माहेश्वरी साहू एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!