न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 अंतर्गत लोरमी एवं मुंगेली विधानसभा में हुए मतदान की गणना प्रक्रिया के संबंध में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ताओं को मतगणना प्रक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
एआरओ मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल ने बताया कि मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय चातरखार में की जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों विधानसभा के इव्हीएम मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल लगाए जा रहे हैं। लोरमी एआरओ श्री गिरधारी लाल यादव ने बताया कि सुबह 07 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा तथा स्ट्रांग रूम परिसर में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधि सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रहेगा। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर संजय सोनी एवं मोहन उपाध्याय ने बताया कि अभ्यर्थी एवं उनके गणना अभिकर्ताओं को गणना स्थल पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी, परंतु मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बाहर रखने की सुविधा दी जायेगी। उन्होंने मतगणना प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।