विश्व सिकल सेल दिवस: 19 जून को आयोजित होंगे जन जागरूकता शिविर

न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : 19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, आश्रम, छात्रावास तथा आवासीय विद्यालयों तथा मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से आदिवासी अंचल के दूरस्थ ग्रामों में सिकलसेल रोग की पहचान, निदान एवं रोकथाम के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता कार्यक्रम एवं सिकलसेल रोग परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र पैकरा ने बताया कि विश्व सिकलसेल दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में जिला, विकासखंड, पंचायत एवं ग्रामीण स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सी. एम. एच. ओ. डॉ. पैकरा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को कार्य एवं दायित्व सौंपे गए हैं। डॉ. पैकरा ने बताया कि यदि किसी बच्चे या गर्भवती महिला को खून की कमी, आंखों में पीलापन, बार-बार बुखार आना, कोहनी एवं घुटने में सूजन की समस्या हो, तो उन्हें सिकल सेल की शिकायत हो सकती है। ऐसे मरीजों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर सिकल सेल की जांच करानी चाहिए। गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा 01 जुलाई 2023 को राष्ट्रीय सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन मिशन प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत मिशन मोड में वर्ष 2026 तक 0 से 40 वर्ष आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों की सिकल सेल स्क्रीनिंग किया जाएगा। साथ ही स्क्रीनिंग किए गए समस्त व्यक्तियों को सिकलसेल जेनेटिक कार्ड भी प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!