न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो
रायपुर : देवांगन समाज द्वारा कैरियर गाइडेंस विद्यारम्भ संस्कार एवं पुस्तक वितरण कार्यक्रम देवांगन धर्मशाला दानीटोला धमतरी में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि आशीष देवांगन आयुक्त नगर निगम रिसाली, राज देवांगन सर रायपुर के प्रतिष्ठित राज कोचिंग संस्थान के संचालक वेंकटेश देवांगन एवं चेतन देवांगन उपस्थित रहे। विद्यारंभ संस्कार के बाद कैरियर गाइडेंस तथा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ-साथ अन्य उपयोगी पुरस्कार प्रदान किये।
राज कोचिंग के संचालक राज देवांगन ने समाज के युवाओं और पालकों को सलाह दिया दिया कि पहले उन्हें अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए जिसके आधार पर 10वीं के बाद विषय चयन करना और फिर एकाग्रता के साथ अपनी तैयारी करना चाहिए नीट और जेईई जैसे एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी 11वीं से ही प्रारंभ करें इसके लिए 2 वर्ष तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। फाउंडेशन कोर्स 9वीं, 10वीं को हल्के में ना लेते हुए विद्यार्थी अपना नींव मजबूत करें इससे आगे की तैयारी आसान हो जाती है।
यूपीएससी सीजीपीएससी और व्यापम जैसे कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी के लिए राज देवांगन सर ने सलाह दिया कि ग्रेजुएशन के साथ-साथ तैयारी जारी रखें तथा विषय विशेषज्ञ से उचित मार्गदर्शन लेते रहे इससे सिलेक्शन की संभावनाएं और भी बढ़ जाती हैं कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा पुस्तकें पढ़ें इससे आपकी मेमोरी भी तेज होगी और अपने संपूर्ण ऊर्जा का सही उपयोग कर सफल हो सकेंगे।
आगे राज देवांगन ने पालकों को भी बच्चों को समय देने की बात कहे आज के दौड़ भाग भरी जिंदगी में ज्यादातर पालकगण इतने व्यस्त हो जाते हैं कि अपने बच्चों की पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाते हैं उन्हें समय नहीं दे पाते हैं जिससे बच्चे अपने राह से भटक जाते हैं ऐसे में पालकों को बच्चों से दोस्ती करके उनकी भावनाओं और रुचियों को महत्व देना चाहिए उनकी रुचियों को जानने की कोशिश करनी चाहिए बच्चे आगे क्या करना चाहते हैं उनका इंटरेस्ट किस विषय में है इन बातों को जाने जिससे युवा अपनी पसंद के विषयों का अध्ययन कर ज्यादा बेहतर परफॉर्म कर सकेगा तथा समाज व परिवार में उत्कृष्ट व्यक्तित्व के रूप में सामने आएगा।