न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : नवनिर्मित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में सरसीवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेंड्रावन से सरधाभाठा बालपुर कोशीर मार्ग खराब जगह जगह 3 से 4 फिट गड्ढे ही गड्ढे सबसे ज्यादा पिछले 3~4 साल से सरधाभाठा बालपुर मार्ग खराब स्कूली बच्चों से लेकर सभी प्रकार के वाहन चालकों को होती हैं।
परेशानी बरसात के दिनों में सड़क पर पैदल चलना भी मुस्कील होता हैं बारिश होने पर प्रति दिन मोटरसाइकिल सवार लोग एक दिन में कम से कम 10 से 11 लोग इस मार्ग में गिरते रहते हैं क्योंकी रोड फिसलने वाले कीचड से भरा हुआ यह रोड एक बडी दुर्घटना को न्योता दे रहा है ।
थोड़ी सी बरसात होने पर भी सड़क में जगह जगह 3 से 4 फिट पानी भरा पड़ा रहता हैं फिर भी लोग अपने कार्यों को पूरा करने के लिए दुर्घटनाओं से गुजरते हुए इसी रोड पर चलते हैं यह मार्ग सरसीवा से कोशिर मार्ग है इसी सड़क पर शासन प्रशासन लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं फिर भी इस पर ध्यान नहीं देते ऐसे में परिस्थितियां ड्रायवरो यात्रियों स्कूली बच्चे और अन्य सड़क उपयोगकर्ता के लिए खराब हो सकती हैं जिससे दुर्घटनाओं और वाहन छती का खतरा बढ़ सकता हैं।।