सायरन, लाल और नीली बत्ती… फिर कटे चालान

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने वीआईपी बनकर निकलने वाली गाड़ियों पर सख्त कार्रवाई की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीआईपी कल्चर के खिलाफ एक पखवाड़े तक अभियान चलाया गया.

इस दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 5,400 से अधिक वाहन चालकों का चालान किया गया है. एजेंसी के अनुसार, यातायात में सुधार और बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस अभियान चला रहा है. इसी को लेकर गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने 11 से 25 जून तक एक विशेष अभियान चलाया.

यह पहल पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर की गई. डीसीपी (यातायात) अनिल कुमार यादव ने कहा कि अभियान का उद्देश्य वाहनों पर लाल और नीली बत्ती, हूटर, सायरन और पुलिस कलर के इस्तेमाल पर रोक लगाना था.

Leave a Reply

error: Content is protected !!