पंडरिया वार्ड न. 13 में सीसी रोड निर्माण कार्य से नाखुश रहवासी अनुविभागीय अधिकारी से गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को लेकर हुई शिकायत

पंडरिया वार्ड न. 13 में सीसी रोड निर्माण कार्य से नाखुश रहवासी अनुविभागीय अधिकारी से गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को लेकर हुई शिकायत

रिपोर्ट – अनिल कुमार गायकवाड़

न्यूजलाइन नेटवर्क , कवर्धा ब्यूरो

पंडरिया : पंडरिया नगरपालिका वार्ड क्रमांक 13 में दो दशक बीत जाने के पश्चात् बनाये जा रहे सीसी रोड निर्माण कार्य मे गुणवत्ताहीन कार्य होने को लेकर मोहल्ले वासी नाखुश दिखाई दे रहे है मोहल्ले वासी का कहना है कि ठेकेदार व इंजीनियर अधिक आर्थिक लाभ लेने हेतु सीसी रोड निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है उक्त सीसी रोड निर्माण कार्य में मिट्टी युक्त रेत उपयोग व सीमेंट की मात्रा में कमी कर रहे है ठेकेदार और इंजीनियर के मनमानी व मिलीभगत से वार्डवासी काफी परेशान है।

उल्लेखनीय है कि लगभग 20 बर्षो के बाद यह सीसी रोड निर्माण कार्य होने जा रहा है जिस निर्माण कार्य में गुडवत्ता पूर्ण ना होकर लीपापोती किया जा रहा है जिसके चलते वार्ड वासी परेशान दिखाई दे रहे है वही वार्ड वासियों ने बताया कि बारिश के पानी के चलते घरों में गंदा पानी घुस जाता है जिसके कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वार्डवासियों ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा उपयोग किये जा रहे सामग्री में अनियमितता बरती जा रही है ।

वही सीमेंट के मात्रा भी कम डाला जा रहा है मिट्टी युक्त रेत का उपयोग कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है जहां आज तक न इंजीनियर देखने पंहुचे न अधिकारी जिसके कारण हमारे द्वारा पंडरिया SDM के नाम व पंडरिया विधायक भावना बोहरा के नाम ज्ञापन सौप कर शीघ्र ही जांच कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

जब इस मामले की जानकारी न्यूज़ लाईन नेटवर्क की टीम को हुई तो न्यूज़ लाईन नेटवर्क की टीम ने मौके पर पहुँच कर देखा कि सीसी रोड़ निर्माण कार्य मे अनियमितता बरती जा रही है। इस मामले में नगरपालिका अधिकारी ने चर्चा में बताया कि आपके द्वारा जो मिट्टी युक्त रेत व कम सीमेंट की मात्रा उपयोग की बात कही गई है उसे देखवा लेता हूं अगर ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरती गई है तो ठेकेदार पर जरूर कार्यवाही की जाएगी साथ ही उनके साथ किये गए अनुबंध को खारिज किया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!