जिला प्रशासन के प्रयास से अब अति संवेदनशील क्षेत्र में दौड़ेगी हुकुम मेल – विश्वराज सिंह चौहान

जिला प्रशासन के प्रयास से अब अति संवेदनशील क्षेत्र में दौड़ेगी हुकुम मेल – विश्वराज सिंह चौहान

न्यूजलाइन नेटवर्क , बस्तर ब्यूरो

रिपोर्ट – बालकराम यादव (संभाग ब्यूरो प्रमुख)

सुकमा : भाजपा जिला महामंत्री विश्वराज सिंह चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार के मुख्यमंत्री आदरणीय विष्णु देव साय की सरकार सुकमा के पहुंचविहीन नक्सलगढ़ में अब विकास की गाड़ी दौड़ाने प्रतिबद्ध है। लगातार अंदरूनी क्षेत्र के यात्रियों के सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से हुकुम मेल चलाया जा रहा है।इसी क्रम में आज प्रशासन ने अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र किस्टाराम तक हुकुम मेल को अधिकारीगण एवं भाजपा के जिला महामंत्री विश्वराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विश्वराज सिंह चौहान ने हुकुम मेल चलाने के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों के लिए जिला कलेक्टर एस हरीश का आभार व्यक्त किया। विश्वाराज ने कहाँ की भारतीय जनता पार्टी की सरकार सुकमा जिले वासियों के हर सुख दुख में साथ खड़े रहती है। भाजपा के पिछले सरकार में ही सुकमा जिले का विकास हुआ संवेदनशील सुकमा का विकास करने भाजपा ने ही सुकमा को जिला बनाया। पिछले पांच साल सुकमा का विकास रुक चूका था। परंतु अब छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सरकार आने से सुकमा जिले का फिर से विकास शुरू हो चुका है जिसके लिए विष्णु देव साय जी का आभार एवं साथ ही सुकमा जिले के हित के लिए तत्पर रहने वाले हमारे आदरणीय प्रभारी मंत्री केदार कश्यप जी एवं जगदलपुर के विधायक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव जी का भी धन्यवाद। जिनके प्रयासों से सुकमा जिले के हर क्षेत्र का विकास अब संभव हो पाया।हुकुम मेल को हरी झंडी दिखाने के लिए कलेक्टर एस हरीश, एसडीएम सूरज कश्यप,एस डी ओपी श्तिलक वार, टीआई तिवारी,सीयमों नगर पालिका हुंगाराम गोंदिया उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!