
रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज आजमगढ
आजमगढ़ 29 जून- दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस को “व्यापारी कल्याण दिवस” के रूप में मनाये जाने हेतु राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना द्वारा दानवीर भामाशाह के चित्र प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि हम लोक देश की उस भाग में हैं, जहां परम्परागत रूप से कृषि जीवन यापन का मुख्य आधार रहा है, किन्तु बढ़ती जनसंख्या के कारण खेती पर जो दबाव है, उसके दृष्टिगत हमारे नवयुवक/नव युवतियां नौकरी की तलाश में प्रदेश, देश एवं विदेश जाने के लिए बाध्य होता है और यह स्थिति प्रदेश के अधिकांश जनपदों में रही है, इसको दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा प्रदेश के औद्योगिकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है। पूरे विश्व से विभिन्न कम्पनियों (मोबाइल, सेमी कन्डेक्टर, डेटा सेन्टर, फूड प्रोसेसिंग) को प्रदेश में लाकर अपना उद्यम लगाने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, उसका परिणाम यह हुआ है कि विगत वर्षांे में यहां नये इन्वेस्टमेंट में उ0प्र0 शीर्ष स्थान पर है। उन्होने कहा कि इन्वेस्टमेंट हो या व्यापार हो, इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था की है। सरकार द्वारा कानून का शासन प्रदेश में लागू करने के लिए पूरे शिद्दत के साथ प्रयास किये जा रहे हैं, और जो क्षेत्र इस व्यवस्था से पूर्व में नहीं जाने जाते थे, वहां भी आज बिलकुल शांतिपूर्ण माहौल है, चाहे वह व्यापारी बन्धु हों या सेल्फ इन्प्लायमेन्ट, चिकित्सक हों, चाहे वकील या इंजीनियर हों, वह अपना क्रियाकलाप शांतिपूर्ण ढ़ंग से कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि इसके अलावा किसी भी उद्यमी/व्यापारी को अनावश्यक सरकारी कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े, जो उनको लाइसेंस एवं एनओसी की आवश्यकता है, वह आनलाइन हो, समय सीमा निर्धारित हो एवं कार्य समय सीमा पर नही हो रहा है तो उसके लिए उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाय, जिससे हम ईज आफ डूईंग बिजनेस को इन्पू्रव करें, यह भी सरकार का प्रयास है और इन्हीं प्रयासों के कारण जीएसटी का संग्रहण राष्ट्रीय स्तर एवं प्रदेश स्तर पर रिकार्ड के स्तरों पर है। जीएसटी को लागू करना अपने आप में एक इन्डायरेक्ट टैक्स वसूलने में बहुत बड़ा सुधार है, जो एक लम्बे समय के प्रयास के बाद सम्भव हुआ है। चाहे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष कर हो, दोनो ही हमारे कराधान के क्षेत्र हैं, उनमें भी बहुत दूरगामी नितिगत परिवर्तन केन्द्र सरकार द्वारा और राज्य सरकार के द्वारा किया गया है। आज नियमों के अन्तर्गत विधि के द्वारा स्थापित व्यवस्था के तहत यदि कोई धन अर्जन कर रहा है, तो उसे राज्य की पूर्ण सुरक्षा है। यह सब करने का जो उद्देश्य है कि हमारे युवा/युवती अपना घर बार छोड़कर नौकरी के लिए बाहर न जायें, यदि उनको व्यापार व नौकरी करने की इच्छा हो तो उनके घर के पास व्यापार व नौकरी करने की सुविधा मिले और हमारी जो आर्थिक स्थिति है, वह और मजबूत हो। उन्होने बताया कि वर्तमान में उद्यमी/व्यापारी को पूर्ण सुरक्षा दी जा रही है। व्यापारियों/उद्यमियों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करायें। उन्होने कहा कि जहां सरकार व्यापारियों/उद्यमियों से टैक्स लेने की व्यवस्था करती है, वहीं उनके लिए कल्याण की भी विभिन्न योजनाएं संचालित करती है और हमारा प्रयास होता है कि उन योजनाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर लागू करें।
उपायुक्त प्रशासन राज्यकर श्री धीरज कुमार राय ने जीएसटी पंजीयन, टैक्स फाइल करने, मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया।
उद्योग विभाग से विवेक राय ने एमएसएमई एवं इन्वेस्टर समिट के बारे में उद्यमियों/व्यापारियों को विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निवेशकों के लिए सिंगल विण्डो सिस्टम/निवेश मित्र व्यवस्था लांच किया गया है। कोई भी निवेशक जिनका प्रोजेक्ट काॅस्ट 01 करोड़ से अधिक है, वे निवेश सारथी के माध्यम से एमओयू हस्ताक्षरित करवा लें, जिससे कि हम उनको अधिक से अधिक सहयोग कर सकें।
इसके साथ ही जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत नैतिक टिबड़ेवाल (प्रियंका साड़ी सेन्टर, हर्रा की चुंगी), श्रीमती ऊषा देवी (सर्वश्री स्वीटी स्वीट हाउस) एवं मुखराम मौर्या (मौर्या बीज भण्डार) के परिजनों को 10-10 लाख रू0 का चेक वितरित किया गया। ईस्टर्न डिस्ट्रीब्यूटर (हीरो मोटरसाइकिल) चकला पहाड़ापुर सदर, भोला प्रसाद दीप आटो ट्रेडर्स हरबंशपुर को वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स जमा करने पर भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया। उद्यमिता प्रोत्साहन केन्द्र के इन्वेस्टर्स हेतु चयनित उद्यमियों- मो0 हासिम आईए आटोलिंक्स प्रा0लि0, फतेह सिंह टोरेन्ट गैस प्रा0लि0 एवं आनन्द शेखर जेनेक्स ग्रेन्स प्रा0लि0 को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर तपस्या क्रिएटिव स्कूल के बच्चों द्वारा गणेश वन्दना एवं नृत्य की प्रस्तुति की गयी। इसके साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं धोबिया लोकनृत्य की प्रस्तुति की गयी।
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम स्थल पर महान दानवीर भामाशाह की जीवन यात्रा से संबंधित अभिलेखों की लगायी गयी प्रदर्शनी, ओडीओपी के अन्तर्गत लगाये गये ब्लैक पाटरी एवं साड़ी, आचार/मुरब्बा के स्टाल का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन राज्य कर, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत, व्यापारी बन्धु/उद्यमी एवं अधिक संख्या में आमजन उपस्थित रहे।