अच्छे कर्मों का अनुसरण नामक कविता जम कर हो रही वायरल आप भी पढ़ें

💥 कविता :: शीर्षक –
अच्छे कर्मों का अनुसरण

~तु करना भाई सदा जीवन में
अच्छे कर्मपथ अनुसरण,
याद रख महापुरुषों की गाथा
जिनके सरलता आचरण।

~ हरपल महापुरुषों के बताए
सत मार्गों पर तु चल,
जीवन में जल्द मिल जायेंगे तेरे
हर समस्याओं का हल।

~ गांधी सुभाष जैसे देश भक्तों के
कर्म पथ अनुसरण कर,
और उनकी समस्त शिक्षाओं को
तु अपनी हृदय में धर।

~अच्छे कर्म पथ अनुसरण से
मिटता है सब अज्ञान,
मिलते हैं मन को शांति और
बढ़ता है अपना ज्ञान।

~ अच्छे कर्म से इंसा जग में
खूब बनते हैं महान,
आगे चलकर दुनिया भी उनके
कर्म नित करते हैं बखान।

~जो सुख दुःख में अनुसरण सदा
अच्छे कर्मों का करें,
उनके जीवन एक मिशाल बन
वो ना इस दुनिया से मरे।

लेखक / कवि/पत्रकार ,
विजय कुमार कोसले
नाचनपाली, लेन्ध्रा छोटे
सारंगढ़ , छत्तीसगढ़ ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!