न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने लोकसभा चुनाव में मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के बूथवार परिणामों की समीक्षा जिला भाजपा कार्यालय में विधायक पुन्नूलाल मोहले के उपस्थिति में की।
अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय मुंगेली में लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा करने पहुँचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपाध्यक्ष छग विधानसभा श्री नारायण चंदेल ने विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले व प्रमुख पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सुझाव व समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने मुंगेली से 20 हजार से अधिक की लीड भाजपा को मिलने पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि हमारी पार्टी प्रत्येक चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है। हमारे कार्यकर्ता सदैव सक्रिय रहते हैं, इसके बावजूद हमें चिंता कर यह प्रयास करना है कि जिस बूथ को हम हार गए या लगभग बराबर रहे हैं उस बूथ को हम कैसे जीत सकते हैं। विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं ने भाजपा को जिताया है इसके लिए उन्होंने सभी नागरिकों का आभार माना।
मोहले ने आगे कहा कि छग में भाजपा व केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बावजूद कुछ अधिकारी अभी कांग्रेस शासन की खुमारी से बाहर नहीं निकल पाएं हैं और टाल मटोल की नीति अपनाए हुए हैं भाजपा कार्यकर्ता शासन की योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने का कार्य करता है उनकी समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करता है अतः अधिकारियों को जनता का कार्य सर्वोपरि मानकर निश्चित समय सीमा में पूरा करना चाहिए। जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा पार्टी के आगामी कार्यों की जानकारी दी। संचालन जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश आईटी सेल कार्यसमिति सदस्य सुनील पाठक ने तथा आभार सेतगंगा मण्डल अध्यक्ष सोम वैष्णव ने किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश व देश में अनिवार्य मतदान का नियम लागू करने,एक मतदाता का नाम एक ही जगह के मतदाता सूची में रखने,सूची को आधार कार्ड से संलग्न करने,मृत अथवा अन्य स्थानों पर चले गए मतदाओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने तथा सड़क नाली बिजली पानी की समस्या को दूर करने सहित विभिन्न सुझाव दिए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक चोवादास खाण्डेकर,विक्रम मोहले,गिरीश शुक्ला, सीताराम साहू,द्वारिका जायसवाल, प्रेम आर्य,मानिकलाल सोनवानी,लोकनाथ सिंह,शिवप्रताप सिंह,पवन पाण्डेय,मानसिंह मोहले,रजनी सोनवानी, सरस्वती सोनी,चंद्रकली पात्रे,माला गुप्ता, अंजना जायसवाल,श्रीकांत पाण्डेय,शिवकुमार बंजारा,प्रद्युम्न तिवारी,मिट्ठूलाल यादव, राणाप्रताप, शंकर सिंह,नरेश पटेल,मुकेश रोहरा,राकेश साहू,राजीव श्रीवास, रामशरण यादव,अश्वनी कश्यप,किशोरी केशरवानी,कोटूमल दादवानी,नंदकुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह,आसिफ खोखर,राजेश्वर टंडन सहित 4 मंडलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल व विधायक पुन्नूलाल मोहले की उपस्थिति में पत्रकार प्रेम आर्य ने काटा जन्मदिन का केक
लोकसभा चुनाव परिणामों में मुंगेली विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा करने पहुँचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपाध्यक्ष छग विधानसभा नारायण चंदेल ने स्थानीय विश्राम गृह में विधायक पुन्नूलाल मोहले की उपस्थिति में सौजन्य भेंट करने पहुँचे जिला भाजपा कोषाध्यक्ष एवं पत्रकार प्रेम आर्य को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर जिले के पत्रकार गण एवं भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।