राकेश मणि तिवारी, बलरामपुर : हरिहरगंज ललिया मार्ग पर आवगमन पुरी तरह से बंद हो गया है। ललिया जहदी पर पुल न बनने के कारण बारिश में लगभग 200 मीटर मार्ग से 3 फुट पानी दूरी पर तीव्र गति से बह रहा है जिससे आगमन पूरी तरह से बंद हो गया है। लोगो को जनपद बलरामपुर मुख्यालय जाने के लिए अपने जान को जोखिम में डालकर जाना पड़ रहा है।
लगभाग करोड़ों रुपये के लगत से बना हरि हर गंज ललिया मार्ग पर पुल न बनने के कारण बरसात में इस मार्ग का कोई अस्तित्व नहीं है।