
संवाददाता राजन जायसवाल कोन।
कोन /सोनभद्र- स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मिश्री में बेचूबीर धाम के पास मंगलवार को सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव देखे जाने पर मचा हड़कंप इसकी सूचना गांव के चौकीदार रूद्र कुमार द्वारा थाना कोन को दे दी गई तत्पश्चात थाना कोन सब इंस्पेक्टर रामगोबिंद, देवी दयाल गौतम ने शव को कब्जे में लेकर आस पास के लोगो से शव की शिनाक्त कराने की काफी प्रयास की गयी किन्तु इसके बावजूद शव की शिनाक्त नहीं हो सकी |मृत युवक की उम्र लगभग 42 वर्ष के आस -पास बताया जा रहा है व रंग साँवला , शरीर दुबला पतला के साथ शर्ट, गमछा पहने हुए है| शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु शव को जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया गया|