पियुष त्रिपाठी उर्फ अनुपम ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा सारे आरोप छूठे, मुझे राजनीति द्वेष के भावना से फसाया जा रहा।
संवाददाता राजन जायसवाल सोनभद्र।
राबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करते आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) हेड आफिस- 3/22-C-136, C-ब्लाक, गोकुलपुर गाँव, दिल्ली-110094 प्रदेश कार्यालय – 7, ईश्वरपुरी, सेक्टर 12, ईश्वरधाम मन्दिर के सामने, इन्द्रानगर, लखनऊ एड० चन्द्रशेखर आजाद भीम आर्मी चीफ, आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुनील कुमार चित्तौड़ पूर्व M.L.C. प्रदेश अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी उ०प्र०, रविकान्त जिलाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी निवास-ग्राम-भभाईच, पोस्ट-करगरा, जिला-सोनभद्र, क्रमांक: ASP/11 ने ज्ञापन पत्र देकर जिलाधिकारी को अवगत कराए है कि ऊँचडीह सलैया वायरल मारपीट का वीडियो एवं दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही एव तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजने कि मांग की।
गौरतलब है कि रविकान्त जिला अध्यक्ष, आजाद समाज पार्टी सोनभद्र एवं भीम आर्मी संगठन सोनभद्र, उक्त घटना को लेकर आकर्षित करना चाहता है कि जिन दलित परिवार को घटना में अभियुक्त बनाया गया है तथा उन्हें जेल भेजा गया है, उनके परिवार के बच्चों के साथ पूर्व में हुए घटना कि उनके प्रार्थना पत्र पर आज तक कोई कार्यवाही नही किया गया। जो प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक जनपद-सोनभद्र ऊँचडीह गाँव के व्यक्ति अमितेश पाण्डेय द्वारा प्रार्थिनी की पुत्री के साथ गलत नियत से छेड़-छाड़ करने तथा जाति सूचक शब्द चमाईन इत्यादि कहते हुए कपड़ा खिचने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमे स्पष्ट लिखा हुआ है कि प्रार्थिनी देवी पत्नी स्व० कुमार निवासिनी ग्राम-सलैया, थाना-रावर्ट्सगंज जनपद-सोनभद्र की निवासिनी है। प्रार्थिनी अनुसूचित जाति के चमार है। घटना दिनांक 19.06.2024 की समय करीब 8.00 बजे सुबह की है। प्रार्थिनी की पुत्री उम्र करीब 16 वर्ष अपनी बकरी लेकर चराने हेतु गाँव मे ही बगीचे व खेत की तरफ गयी थी। वहीं अपनी बकरी को चारा खिला रही थी तभी अमितेष पाण्डेय पुत्र सुनील कुमार पाण्डेय जो अपने पिता व पियुष त्रिपाठी के साथ खेत पर घुमने आया था। प्रार्थिनी के पुत्री के पास दौड़ते हुए आया और प्रार्थिनी की पुत्री के साथ छेड़खानी करते हुए गलत नियत से कपड़ा खीचने लगा। प्रार्थिनी की पुत्री ने जब विरोध की तब जाति सूचक शब्द चमाईन इत्यादि कहते हुए झापड़ मुक्का से पीटने लगा। प्रार्थिनी की पुत्री जब शोर की तब अमितेष के ही पड़ोसी पियुष त्रिपाठी उर्फ अनुपम त्रिपाठी पुत्र ओम प्रकाश त्रिपाठी उर्फ लल्लू जो राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एव किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य और सेवानिर्वित्त शिक्षिक हैं व अमितेष के पिता सुनिल कुमार पाण्डेय पुत्र स्व० लोकनाथ देव पाण्डेय ललकारते हुए यह बोले कि मारो चमाईन को अपने खेत व बगीचे से बाहर निकालो प्रार्थिनी की पुत्री किसी तरह उक्त अमितेष से बचते हुए अपने घर आयी तथा अपनी माता व भाई से सारी घटना रो-रोकर बताई। प्रार्थिनी अपनी पुत्री की लोक लाज के कारण चुप रही तथा दिनांक 02.07.2024 को थाना रावर्ट्सगंज पर घटना की सूचना दी परन्तु थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया तब प्रार्थिनी घटना की सूचना दे रही है।
प्रार्थना है कि उक्त घटना के सम्बन्ध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना रावर्ट्सगंज सोनभद्र को निर्देशित करने की कृपा की जाय। प्रतिलिपि आई०जी० विन्ध्याचल मण्डल मिर्जापुर, डी0जी0पी0 शासन लखनऊ उ0प्र0, मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार लखनऊ, अनुसूचित जाति/जन जाति आयोग उ०प्र० शासन लखनऊ, मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली, गृहमंत्री भारत सरकार लखनऊ, महामहीम राष्ट्रपति सरकार नई दिल्ली को पत्र लिखकर अवगत कराया है। गांव वालो का कहना है कि पियुष त्रिपाठी उर्फ अनुपम पुत्र ओम प्रकाश त्रिपाठी उर्फ लल्लू जो राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एव किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य व सेवा निवृत्त शिक्षक है उनके लडके पियुष त्रिपाठी उर्फ अनुपम जिनकी पत्नी अर्चना त्रिपाठी वर्तमान में ग्राम प्रधान है उन्हे राजनीति द्वेष के भावना से फसाया जा रहा है।