जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित रोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा

रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज आजमगढ

आजमगढ़ 09 जुलाई– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित रोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत बैंकों से समन्वय कर लोन स्वीकृत कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार योजना के लम्बित आवेदन को बैंकों से बात कर निस्तारित कराया जाए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को ओडीओपी योजना के उत्पादों का जियो टैग कराने के निर्देश दिए तथा अमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट कंपनियों से भी समन्वय स्थापित करें, ताकि उनके माध्यम से भी ओडीओपी के उत्पादों की बिक्री सुनिश्चित हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत रोजगार सृजन का भौतिक लक्ष्य पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक रोजगार का सृजन किया जाये। जिलाधिकारी में पीओ डूडा को डेएनयूएलएम योजना के अंतर्गत वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष लोन की स्वीकृति करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि छोटे दुकानदारों का टर्नओवर बढ़ायें तथा उनके व्यवसाय से उनके जीवन स्तर में सुधार लाएं तथा रोजगार में वृद्धि करायें। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएम एफएमई) योजना के उद्यमियों को लोन लेने में सहयोग करें तथा किसी भी उद्यमी का लोन हेतु किए गए आवेदन को व्यक्तिगत जिला उद्यान अधिकारी देखें तथा लोन स्वीकृत कराने में मदद करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह कार्यालय में पीएमएफएमई योजना के बारे में लोगों को बताएं तथा योजना का प्रचार प्रसार करें।
कौशल विकास मिशन के अंतर्गत यूपीएसडीएम, प्रोजेक्ट प्रवीन, डीडीयूजीकेवाई की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को अधिक से अधिक ट्रेनिंग कराने एवं विभिन्न ट्रेडों में रोजगार उपलब्ध कराने/समायोजित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न ट्रेड में कितने युवा प्रशिक्षित हुए एवं किस ट्रेड में, कहां रोजगार/सर्विस कर रहे हैं, उनका डिजिटल डाटा तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि जेल में बंद कैदियों को भी प्रशिक्षण दिलाएं। जिलाधिकारी मत्स्य विभाग को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत मत्स्य पालकों को लोन स्वीकृत कर लाभान्वित एवं प्रोत्साहित करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सेवायोजना अधिकारी को अधिक से अधिक पंजीकरण कराने एवं रोजगार मेले आयोजित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष रोजगार मेले का आयोजन कर रोजगार दिलाया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, उपयुक्त उद्योग श्री एसएस रावत, जिला उद्यान अधिकारी, सेवायोजना अधिकारी तथा आईटीआई एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!