“भाजपा में संगठन ही सर्वोपरि है और संगठन की वजह से ही मजबूत सरकार बनी है”

न्यूजलाइन नेटवर्क , स्टेट ब्यूरो

रायपुर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया।

संगठन के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से हमने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई है। मोदी की गारंटी के एक-एक वादे को पूरा करने का काम हमारी सरकार कर रही है।

मुख्यमंत्री होने के नाते मैं आश्वस्त करता हूं कि हमारी सरकार जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगी और प्रदेश में सुशासन का राज स्थापित करेगी।

सरकार और संगठन के समन्वय व जनता के सहयोग से हम विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।

आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश भाजपा संगठन और समस्त कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!