न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : आज विश्व जनसंख्या दिवस के पावन अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छटन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गयाl इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मोहन उपाध्याय ने बताया कि विश्व की बढ़ती हुई जनसंख्या निश्चित रूप से बहुत बड़ा समस्या है 15 अगस्त 1947 को जब भारत देश आजाद हुआ था तो भारत की जनसंख्या 32 करोड़ थी आज 2024 में भारत की जनसंख्या के एक अरब 44 करोड़ हो गई है निश्चित रूप से यह हमारे इसलिए बहुत बड़ी चिंता का विषय है समस्या से निजात पाने के लिए हमें शिक्षा स्वास्थ्य एवं तकनीकी पर विशेष रूप से ध्यान देना होगाl
इस विषय पर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें निबंध लेखन प्रतियोगिता में कुमारी ति त री निषाद प्रथम कविता लेखन में चंद्रसेन प्रथम नारा लेखन में कुमारी देवकी साहू प्रथम स्थानप्राप्त किया इस अवसर पर उमाकांत मिरी, के पी डाहीरे लाला राम अमीन सोनवानी सुषमा गुप्ता ज्योति सिंह लक्ष्मी नारायण जोशी मीर कंठ साहू, जेठू साहू , संतोष सप्रे, उपस्थित रहे l