यमदूत बनाकर सड़क पर दौड़ रहे ओवरलोडिंग वाहन

मिर्जापुर शाहजहांपुर

आये दिन घटनाएं हो जाने के बाद भी ओवर लोड गन्ना भरकर दौड़ रहे ट्रकों पर नहीं हो रही कोई कार्यवाही।रविवार को भी गन्ने के ट्रक से गन्ने की फांदी एक कार के ऊपर गिर गयी जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गयी।
जनपद हरदोई के रूपापुर शुगर मिल द्वारा मिर्जापुर कलान के अलावा बदायूं तथा फर्रुखाबाद के शमशाबाद क्षेत्र में गन्ने के सेंटर खोल कर खरीददारी की जाती है,इन सेंटरों से ट्रकों में ओवर लोड काफी ऊंचाई तक गन्ना भरकर शुगर मिल के लिये ढोया जाता है बर्ष 2021मे आठ दिसम्बर को क्षेत्र के गांव प्रथ्वीपुर में एक ओवर लोड गन्ने का ट्रक बिजली के तारों से उलझ कर दो हिस्सों में बंटने के बाद पलट गया था जिसमें गांव के ही सुरेश की पत्नी सोमवती तथा फूलसिंह की पत्नी रामकली की दबकर मौके पर ही मौत हो गई थी।इससे पूर्व कस्बा निबासी हरीराम भोजवाल के खोखे के ऊपर गन्ने से भरा एक ट्राला पलट गया था मगर खोखे पर किसी के न होने से एक बड़ा हादसा टल गया था।वही वीते पिछले बर्ष गन्ने के ट्रक में फंस कर हाई बोल्टेज लाइन टूट कर गिर जाने से भूरे की मिष्ठान की दुकान में आग लग गई थी तथा कई लोग करंट की चपेट मे आने से बच गये थे।रविवार को कुतलुपुर के कमलेश कुमार अपनी गाड़ी से कलांन से आ रहे थे कि पिंडरा गांव के पास ओवर लोड गन्ने के ट्रक से गन्ने की एक फांदी कार के ऊपर गिर गयी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। शिकायत पर पुलिस ने गन्ना भरे ट्रक को थाने पर खड़ा कर लिया है।इधर इन ट्रकों से कस्बे में बिजली के तार टूटना आम बात हो गयी है। अगर समय रहते इन ट्रकों की ओवर लोडिंग पर अंकुश नहीं लगाया गया तो किसी बड़ी दुर्घटना होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!