संवाददाता फर्रुखाबाद/न्यूजलाइन नेटवर्क
इन दिनों में थाना अमृतपुर क्षेत्र में एक युवक का अवैध असलाह के साथ वायरल हो रहा फोटो चर्चा में है
थाना अमृतपुर क्षेत्र का रहने वाले युवक की अवैध असलाह के साथ फोटो वायरल हो रहा है। पूरा मामला थाना अमृतपुर क्षेत्र का है जिसमें युवक द्वारा क्षेत्र में अपनी दहशत बढ़ाने के लिए थाने में खड़े होकर अवैध असलाह के साथ फोटो खिंचवाया और उसे वायरल किया।वायरल फोटो को किसी ने ट्यूटर पर डाल दिया जिसे ए डी जी जोन ने संज्ञान लेते हुए एस पी फतेहगढ़ को आवश्यक कार्यवाही कर के अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं एस पी फतेहगढ़ विकास कुमार ने भी तुरंत संज्ञान लेते हुए थाना अमृतपुर को निर्देशित किया कि मामले तत्काल प्रभाव से जांच करते हुए कार्यवाही कर अवगत करायें। जब इस संबंध में अमृतपुर थाना प्रभारी मीनेश पचौरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है जांचकर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।