आवास सहायक व मुखिया पर ग्रामीण ने घूस लेकर आवास देने का लगाया आरोप, कहां मैं घुस नहीं दिया तो मुझे नहीं मिला आवास।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज रतनौली के मौजे साहनी ने पंचायत आवास सहायक और मुखिया पर घूस लेकर चिन्हित व्यक्ति को मुख्यमंत्री आवास देने का आरोप लगाया है।


मौजे साहनी ने कहा है कि पहले से पक्केदार बने मकान वालों को आवास दिया गया है।
वही गरीब झोपड़ी नुमा या गरीब परिवार को आवास नहीं दिया गया है जिसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच करने के लिए लिखित शिकायत दिया हूं।
साथ ही पंचायत में दिए गए आवास के संबंध में सूचना के अधिकार से जानकारी मांगी है।

वही प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरजीत कुमार ने बताया कि मौजे साहनी के द्वारा आवेदन प्राप्त है जिसकी भौतिक सत्यापन के लिए निर्देश दिया जा चुका है।
मौजे साहनी ने आवास सहायक पर यह गंभीर आरोप लगाया है की आवास सहायक पैसे का डिमांड किया था जो मैं नहीं दे पाया ।
जिसके वजह से मुझे आवास नहीं मिला।
आप इस फुटेज में स्पष्ट रूप से सुन सकते हैं मौजे साहनी जिस तरह का आरोप पंचायत आवास सहायक पर लगा रहा है और साथ ही इस प्रकरण में मुखिया और मुखिया प्रतिनिधि भी सनलिप्त है यहां सीधा आरोप मौजे साहनी अपने पंचायत के मुखिया और मुखिया प्रतिनिधि सहित आवास सहायक पर लगाया है देखी यह रिपोर्ट:

टीम : न्यूज लाईन नेटवर्क (बिहार)

Leave a Reply

error: Content is protected !!