
न्यूजलाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो
सुकमा : ज़िला सुकमा में सर्व आदिवासी समाज का पुनर्गठन किया गया जो की पिछले 1 महीना से तैयारी किया जा रहा था साथ में सभी ब्लाक से सर्व आदिवासी समाज के लिए चयन प्रक्रिया पर चर्चा किया गया जिसके बाद सभी सर्व आदिवासी मूल समाज की आपसी सहमति से मनोनय किया गया जो संभागीय सर्व आदिवासी समाज पदाधिकारियो संभागीय सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष प्रकाश टाकुर संभागीय कोया कुटमा समाज अध्यक्ष हिरमो मांडवी, संभागीय कोया, कर्माचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष हिरमो वट्टी, संभागीय धुरवा समाज अध्यक्ष पप्पू राम नाग, सर्व आदिवासी समाज बस्तर जिला अध्यक्ष गंगा नाग, साथ सुकमा कोया समाज, धुरवा समाज, हल्बा समाज, दोरला समाज, के जिला अध्यक्ष व सभी कार्यकारणी के उपस्थिति में किया गया है।
सर्व आदिवासी समाज कार्यकारणी निम्नानुसार हैं
सर्व आदिवासी समाज ज़िला अध्यक्ष उमेश सुंडाम, सर्व आदिवासी समाज ज़िला सचिव दीपक बरसे, सर्व आदिवासी समाज ज़िला सह सचिव सुकालु बघेल,सर्व आदिवासी समाज ज़िला कोषाअध्यक्ष राजेश नाग, सर्व आदिवासी समाज महिला प्रभाग अध्यक्ष संजना नेगी, सर्व, आदिवासी समाज महिला प्रभाग सचिव निशा नाग, सर्व आदिवासी समाज महिला प्रभाग सह सचिव संगीता करटम ,सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग, अध्यक्ष लच्छू नाग, सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग ,सचिव भीमा सोढ़ी, सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग,सह सचिव धनीराम नाग का मनोनय सर्व सहमति किया गया