अक्षय कुमार, ब्यूरो चीफ-कन्नौज, कन्नौज :
कन्नौज जिले के राशन की व्यवस्था धराशाई होती नजर आ रही है। उपभोक्ताओं का कहना है की समय पर नहीं मिल पा रहा है। राशन उपभोक्ता सरकारी राशन पाने के लिए लगातार लगाते हैं। चक्कर फिर भी समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में खाद्य राशन की दुकानों पर कोटेदारों की मनमानी के कारण उपभोक्ताओं को समय पर राशन नहीं उपलब्ध हो पा रहा है। जिस कारण ग्रामीणों में गुस्सा दिखाई दे रहा है।
ग्रामीणों ने अपना नाम ना छपवाने की शर्त पर बताया कि हम लोगों को समय पर राशन नहीं दिया जाता है और अगर कोटेदार से पूछो तो वह कई बहाने बताकर बात को टाल देते हैं और कहते हैं। अभी पूरा राशन नहीं आया या फिर सरवर की समस्या बताकर हम लोगों को वापस कर देते हैं। जिले के सारे ब्लॉकों की यही समस्या बनी हुई है। अगर अधिकारी इस समस्या को गहनता से जांच करें तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। जबकि एक तरफ सरकार राशन देने की गारंटी ले रही है और एक तरफ कोटेदार अपनी मनमानी पर उतारू है।
आगे ग्रामीणों ने बताया की कभी-कभी कोटेदार अंगूठा लगवा लेते हैं और कहते हैं कि राशन खत्म हो गया। अगली बार ले लेना ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार हम लोगों के साथ नाइंसाफी का व्यवहार कर रहे हैं। जो कि गलत है विभाग के अधिकारियों को जांच कर गोटेदारों पर कड़ी कार्रवाई कर मेरा राशन हमको दिलाया जाए। दोषी कोटेदारों पर कार्रवाई की जाए। अधिकारियों से बात करने पर अधिकारियों ने भरोसा दिलाया ग्रामीणों को जल्द ही जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी। और ग्रामीणों को समय पर राशन दिलाया जाएगा।