मोहन लववंशी, न्यूजलाइन नेटवर्क सारंगपुर राजगढ़ :
सारंगपुर।। हिन्दुस्तान हैंड प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी. के आव्हान पर एक पौधा माँ के नाम के तहत सारंगपुर में स्वर्णकार समाज द्वारा. रोपण किया गया। शुक्रवार सुबह एबी रोड स्थित राधाकृष्ण सोनी समाज मन्दिर धर्मशाला परिसर मे वृक्षारोपण किया. हरा भरा) सारंगपुर स्वच्छ साफ सारंगपुर के नारा के साथ परिसर में समाज के महिला, युवा बूर्जूग द्वारा वृक्ष का रोपण किया. इसअवसर समाज के जिलाध्यक्ष गोपाल पुनमचंद्र सोनी,नगर अध्यक्ष कैलास सोनी,यशंवत सोनी, युवा अध्यक्ष गुंजन सोनी, महिला अध्यक्ष श्रीमति मोना सोनी सरोज सोनी,लता सोनी पर्यावरण प्रेमी,नन्द किशोर सोनी,श्री वल्लभ सोनी, मां,मांगीलाल सोनी नन्द किशोर स्वर्णकार जगदीश सोनी हरिओम सोनी सन्तोष सोनी,आदि समाज जन उपस्थित थे।.